आजमगढ़ के जिला महिला अस्पताल स्थित WHO के ऑफिस में बतौर अकाउंट ऑफिसर कार्य कर रही पल्लवी सिंह (26) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। शहर कोतवाली के सामने बांध उस पार स्थित कालोनी में किराए के मकान में मौत हो गई। जौनपुर से आए परिजनों ने पल्लवी के जान पहचान के युवक पर ही जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पल्लवी सिंह के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पल्लवी सिंह के मामा विनोद सिंह ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। बताया कि आरोपी युवक ने सब कुछ पता लगा लिया था कि किराए के घर पर इस समय कोई नहीं है। माता-पिता नहीं है इसके बाद वह वहां पहुंचा था। घटना के बाद भी उसकी मोटरसाइकिल और वह वहीं पर मिला। पल्लवी के मां-बाप इस युवक से शादी नहीं चाहते थे। बार-बार मना करते थे। वहीं मामले में परिजन शहर कोतवाली में भी तहरीर दिए हैं। दूसरी तरफ सीएमओ आजमगढ़ डॉक्टर आइएन तिवारी ने कहा कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पता चलेगा की मौत कैसे हुई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
SP सिटी बोले पीएम रिपोर्ट में नहीं हुआ खुलासा
इस बारे में जिले की एसपी सिटी शैलेंद्र लाल का कहना है कि अमेरिका का पोस्टमार्टम करा दिया गया और पीएम रिपोर्ट में अभी तक घटना का खुलासा नहीं हुआ। मामले की जांच की जा रही है जिस घटना के कारणों का पता चल सके।