नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराते हुए यह बता दिया कि वह न केवल पुरुष बल्कि महिला क्रिकेट में भी उससे बीस है। साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मुकाबले में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से थी। फैंस की इस पर निगाहें थीं। मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 149 रन बनाए तो लगा वह भारत को फाइट देगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हरमनप्रीत कौर की टीम ने एक ओवर रहते 7 विकेट से मैदान मार लिया।
भारत को जब 150 रनों का विशाल लक्ष्य मिला तो लगा पाकिस्तान दबाव में ला देगा। स्मृति मंधाना मैदान पर थीं नहीं और हरमन भी फिटनेस से जूझ रही थीं। ऐसे में पाकिस्तान के पास मौका भी था, लेकिन यस्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा की लेफ्ट-राइट ओपनिंग जोड़ी ने भारत को दमदार शुरुआत दी। इस जोड़ी ने 5.3 ओवरों में 38 रन जोड़े। शेफाली (33) अच्छी पारी खेलकर आउट हुईं तो हरमन का बल्ला निराश कर गया, लेकिन यहां से जेमिमा रोड्रिग्ज (38 गेंदों में नाबाद 53 रन) और ऋचा घोष (20 गेंदों में नाबाद 31 रन) ने मोर्चा संभाला और एक ओवर पहले ही जीत दिला दी।
पाकिस्तान की सबसे कमजोर कड़ी भारत के आगे बैटिंग रहती है, लेकिन उसने इस डिपार्टमेंट तो अच्छा किया पर बॉलिंग में वो धार नहीं दिखी। फातिमा सना को 4 ओवर में 42 रन पड़े तो स्टार स्पिनर निदा दार की भी भारतीय बैटरों ने जमकर सुताई की। उन्होंने 36 रन खर्च किए। इन दोनों को विकेट नहीं मिला। अनवर ने भी 3 ओवर में 33 रन खर्च किए, जिसने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।
बिसमाह मारूफ की कप्तानी में नहीं दिखी धार
बिसमाह मारूफ ने बैटर के रूप में अपनी पूरी भूमिका अदा की। उन्होंने हाईटेंपर मुकाबले में 55 गेंदों में 7 चौके के दम पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली, लेकिन कप्तानी में वह कमाल नहीं दिखा सकीं। DRS के कुछ अजब-गजब फैसले हुए तो टीम का मनोबल और भी डाउन हुआ। इसका फायदा भारतीय टीम को मिला, जो वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी धाक जमा चुकी है। टीम की फील्डिंग अच्छी थी, लेकिन आखिरी समय में फील्ड पोजिशन कुछ खास नहीं दिखा। यही वजह है कि 18वें और 19वें ओवर में 3-3 चौके पड़े।
इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तान ने 149 रन बनाए, जो कहीं से भी आसान नहीं था, लेकिन वह कम से कम 20 रन और बना सकती थी। दरअसल, ओपनर मुनीबा अली ने 12 रन बनाने के लिए 14 बॉल खेलीं, जबकि सिद्रा अमीन ने 18 गेंदों में 11 रन ही बनाए। दूसरी ओर, कप्तान बिसमाह ने 68 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन वह जेमिमा के अंदाज में नहीं थे। जेमिमा ने सिर्फ 38 गेंदों में नाबाद 53 रन ठोके, जिसने असली इम्पैक्ट डाला।