90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन की आज भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। यही वजह है कि इस योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। हालांकि, कुछ लोगों ने इस पर सवाल खड़े किए। उनका कहना था कि आखिर रवीना ने ऐसा क्या किया है, जो उन्हें ये सम्मान दिया जा रहा है! अब इस पर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है और उन लोगों की बोलती बंद कर दी है।
मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने कहा, ‘मैं उन्हें कोई महत्व नहीं देना चाहती, क्योंकि उनका अपना एजेंडा है। मेरे काम पर उन लोगों के कॉमेंट्स का कोई असर नहीं पड़ेगा, जिनके 20 फॉलोअर्स हैं और जिन्होंने मेरे काम को नहीं देखा है। ट्रोल्स को सिर्फ ग्लैमर दिखता है, वे हमारी कड़ी मेहनत को नहीं देख पाते। वे नहीं देख पाते हैं कि हम कितने घंटे काम करते हैं। हम जानते हैं कि आज सोशल मीडिया पर कितनी कठिन चीजें हैं, लेकिन दूसरों ने इसे सुंदर भी बनाया है (विशेज भेजकर)।