रायपुर । कर्णाटक चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र ने सियासी भूचाल ला दिया है। दरअसल कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कर्णाटक में बजरंग दल पर प्रतिबन्ध लगाने का वादा किया है। इसके बाद सियासी पारा चढ़ने लगा है। वहीं इसी मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने मंगलवार को घोषणापत्र जारी करते हुए बजरंग दल की प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से तुलना की। कांग्रेस ने कहा कि सत्ता में आने पर इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। साथ ही वादा किया गया है कि प्रदेश में जाति एवं धर्म के आधार पर नफरत फैलाने वाले पीएफआई व ऐसे अन्य संगठनों के खिलाफ भी प्रतिबंध लगाने समेत निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।