बेंगलुरु: आईपीएल 2023 का 20वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज यानी 15 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। जहां आरसीबी अपने पिछले दोनों मुकाबले हार कर आ रही है तो दिल्ली अब तक इस सीजन में अपना जीत का खाता नहीं खोल पाई है। उनको अभी तक खेले चारों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन वह आरसीबी को हराकर जरूर अपनी पहली जीत आईपीएल 2023 में दर्ज करना चाहेंगे। वहीं बैंगलोर यह मैच अपने नाम कर दोबारा ट्रैक पर आना चाहेगी। ऐसे में एक बात तो तय है कि दोनों टीमों के बीच टक्कर का मैच देखने को मिलेगा। तो आइये जानते हैं इस रोचक मैच में पिच और मौसम का क्या मिजाज रहने वाला है।
बैंगलोर में स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की बात करें तो इस मैदान की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है। यहां पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं। ग्राउंड छोटा होने की वजह से इस मैदान पर चौकों-छक्कों की भी खूब बारिश होती है। यह मैदान गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। फिर भी कई हद तक स्पिनर्स को यहां थोड़ी मदद मिलती है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करके 200 रन का टोटल भी सेफ नहीं है। जो भी टीम चिन्नास्वामी में टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। चेज करते हुए इस मैदान पर रिकॉर्ड अच्छा रहा है।
बैंगलोर के अगर मौसम की बात करें तो, 15 अप्रैल को बैंगलोर का मौसम क्रिकेट के लिहाज से अच्छा होने वाला है। आसमान में थोड़ा बादलों का साया देखने को मिल सकता है। शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस बैंगलोर में रहने वाला है। ह्यूमिडिटी 44 प्रतिशत तक हो सकती है। जबकि हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी इस बात की भी संभावना है। वहीं बारिश के दूर-दूर तक कोई आसार नहीं है।