बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज यानी 10 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। वह अपने तीसरे मैच में बल्लेबाजों से अधिक रन और डेथ ओवरों में गेंदबाजों से अधिक अनुशासन की उम्मीद करेंगे। आरसीबी की टीम पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 81 रन की करारी हार के बाद इस मुकाबले में उतर रही है और उसकी नजरें जीत की राह पर लौटने पर होंगी। अभी टूर्नामेंट अपने शुरुआती चरण में है लेकिन आसीबी के लिए डेथ ओवरों की गेंदबाजी चिंता का सबब बन गई है।
कुछ ऐसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
लखनऊ सुपर जायंट्स: लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, काइल मायर्स, दीपक हूडा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, अवेश खान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा