बेंगलुरु: आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज यानी 17 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की राइवलरी बहुत पुरानी है। दोनों के बीच एक जबरदस्त कॉन्टेस्ट देखने को मिलता है। वहीं इस सीजन बैंगलोर और चेन्नई पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। आरसीबी और चेन्नई इस सीजन लगभग एक ही ट्रैक पर चल रही हैं। दोनों ही टीमों ने इस आईपीएल में से 4 में से 2-2 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में इस मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। तो आइये जानते हैं कि बैंगलोर और चेन्नई के बीच होने वाले इस दिलचस्प मैच में पिच और मौसम का क्या हाल रहने वाला है।
बेंगलुरु के अगर मौसम की बात करें तो, आज यानी सोमवार को बेंगलुरु का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस। वहीं 23 प्रतिशत तक ह्यूमिडिटी देखने को मिल सकती है। जबकि 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी इस बात की भी संभावना है। इसके अलावा बारिश का होना 17 अप्रैल को बेंगलुरु में लगभग नामुमकिन है। बहरहाल, बारिश की वजह से बैंगलोर और चेन्नई के बड़े मुकाबले में किसी तरह की रुकावट नहीं होगी इस बात की पूरी उम्मीद है।