विकास खंड सकरन में रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक की मिली भगत से मुरथना मे लाखों का भ्रष्टाचार जिम्मेदार मौन आखिर क्यों
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में पलीता लगाने का काम कर रहा है रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, प्रधान, सचिव क्या उच्च अधिकारी लेंगे संज्ञान
चर्चा आज की
विज्ञापन प्रभारी
नवनीत बाजपेई




सीतापुर
विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत मुरथना में एक काम ₹25 लेबर तीन मस्टर रोड कई फोटो में एक ही व्यक्ति दिखाई दे रहा है आखिर संरक्षण क्यों संरक्षण देकर क्या साबित करना चाहते हैं अधिकारी सूत्रों के अनुसार विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत मुरथना में रोजगार सेवक तकनीकी सहायक सचिव प्रधान द्वारा मनरेगा के कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है अगर जिम्मेदारों द्वारा निष्पक्ष जांच कर ले तो लाखों का भ्रष्टाचार हो जाएगा उजागर ग्रामीणों के अनुसार रोजगार सेवक से कार्य मांगने पर कार्य नहीं मिलता मुझे बाहर कार्य बस पलायन करना पड़ता है आखिर जिम्मेदार कब देंगे ध्यान अगर नहीं मिला गरीबों को न्याय तो उच्च अधिकारियों के खटखटाएंगे दरवाजा खंड विकास अधिकारी ध्यान दें इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही करें वरना यह साफ है कि उनकी मिली भगत जग जाहिर अगर नहीं हुई दोषियों पर कार्यवाही तो आम जनमानस क्या इनके ऊपर विश्वास करेगा सीतापुर जिले में बना चर्चा का विषय में विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत मुरथना अब देखना है दोषियों पर कार्यवाही होती या मिलता है अभय दान
