मूक बधिर समस्या का होगा इलाज
हमीरपुर ब्यूरो :– जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कॉक्लियर इम्प्लान्ट योजनान्तर्गत मूक/ बधिर तीन साल सात माह के दिव्यांग बच्चे आशीष कुमार पुत्र मनोज कुमार ,निवासी ग्राम भैरा डांडा, विकास खण्ड-मौदहा, जनपद हमीरपुर का कॉक्लियर इम्प्लान्ट कराये जाने हेतु निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र०, लखनऊ से इम्पैनल्ड किये गये 21 चिकित्सालयों में से डा० एस०एन० मेहरोत्रा ई०एन०टी० फाउण्डेशन, अशोक नगर, कानपुर नगर से कराये जाने हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया है। इसके अंतर्गत अब इस बच्चे का इलाज हो सकेगा तथा यह बच्चा भी अन्य सामान्य बच्चों की तरह बोलने व सुनने लगेगा।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि इस प्रकार के सभी बच्चों को चिन्हांकित कर दिव्यांग बच्चों का कॉक्लियर इम्प्लान्ट करवाकर उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाये।
अतः ऐसे मूक व बधिर दिव्यांग बच्चे जो 05 वर्ष तक हैं उन दिव्यांग बच्चों के माता-पिता या अभिभावक कार्यालय-जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, हमीरपुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क करें, जिससे उनके बच्चों का इम्पैनल्ड चिकित्सालयों से शल्य चिकित्सा करवाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।