देहरादून। सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली को सुगम बनाने की दिशा में आइएफएमएस एप क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। कोषागार, पेंशन एवं हकदारी के निदेशक ने इसे वित्तीय डाटा सेंटर के कार्मिकों के अथक प्रयास से तैयार किया है। इसमें ई-पेंशन माड्यूल को लागू करने के साथ ही वित्तीय प्रणाली को पेपरलेस और फेसलेस बनाने में भी मदद मिलेगी। यह एक एंड्राइड मोबाइल एप है, जिसे प्ले स्टोर से इंस्टाल किया जा सकता है।




इस एप की सहायता से आहरण वितरण अधिकारी मोबाइल से ही समस्त प्रकार के देयकों के भुगतान को स्वीकृत या अस्वीकृत कर सकते हैं। इसी प्रकार सभी कार्मिकों के अवकाश आनलाइन ही स्वीकृत या अस्वीकृत किए जा सकेंगे।
एप की यह भी खास बात है कि कार्मिकों के एसीआर का मूल्यांकन भी किया जा सकता है। दूसरी तरफ कार्मिकों के विभिन्न दावों जैसे-यात्रा भत्ता, जीपीएफ, एलटीसी, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, टीटीए जैसे आवेदन भी एप के माध्यम से किए जा सकते हैं।
कार्मिकों के एप के माध्यम से वेतन पर्ची, एनपीएस पर्ची, जीपीएफ पर्ची आदि का विवरण देखने की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी।
सेवानिवृत्ति के लाभ को एप से कर सकेंगे आवेदन
मोबाइल एप में ई-पेंशन माड्यूल के तहत अब कार्मिक सेवानिवृत्ति से पूर्व ही अपनी सेवानिवृत्ति के लाभ के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एप के लागू हो जाने के बाद सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के पेंशन प्रकरण त्वरित गति से निस्तारित किए जा सकेंगे।
