हमीरपुर :– जनपद की सरीला तहसील में थाना जरिया के खेड़ा शिलाजीत गांव में शनिवार की दोपहर खेतों पर जानवरों के लिए घास काटने गई महिला घर वापस आते समय झूलते हुए हाई टैंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई जानकारी मिलते ही परिजन उसे इलाज हेतु सीएचसी सरीला लाए जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद उसे घर भेज दिया है।
खेड़ा शिलाजीत गांव निवासी रहिंद्र राजपूत ने बताया कि उसकी पत्नी प्रियंका शनिवार खेत पर जानवरों के लिए घास काटने गई थी और वह खुद देवी प्रतिमा विसर्जन करने चंडौत बेतवा नदी गया था।बताया कि खेत से घास काटने के बाद पत्नी घास की गठरी सिर पर रखकर घर वापस आ रही थी उसी दौरान एक निजी नलकूप के लिए खेतों के बीच से निकली हाई टैंशन बिजली लाइन का झूलता हुआ तार उसकी गठरी में छू गया जिससे वह करेंट की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण बेहोश होकर वहीं गिर गई।आस पास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी होते ही पति रहिंद्र राजपूत मौके पर पहुंचकर पत्नी को इलाज के लिए सीएचसी सरीला लाया , जहां चिकित्सकों ने उपचार के कर उसे बैड रेस्ट की सलाह देकर घर भेज दिया।ग्रामीणों का कहना है कि खेतों और आसपास कई जगहों पर एचटी और एलटी लाइनों के तार काफी नीचे तक झूल रहे हैं ,और इनसे पहले भी कई घटनाएँ हो चुकीं हैं ,लेकिन बार-बार शिकायतों के बावजूद भी विभागीय अधिकारी सही करवाने में उदासीनता बरत रहे हैं। रहिंद्र राजपूत समेत अन्य ग्रामीणों ने झूलते हुए तारों को सही कराए जाने की मांग की है ,कहना है कि यदि तारों को सही नहीं किया गया तो कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है।