चंडीगढ़। शहर की एक महिला को एक लोन ऐप डाउनलोड करना भारी पड़ गया। साइबर ठग गिरोह ने महिला को झांसा देकर ऐप के जरिए उसका मोबाइल फोन हैक कर लिया और उसकी तस्वीरें चोरी कर ली। आरोपित महिला को तस्वीर से छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। इस मामले में उसने पीड़ित से 43 लाख 81 हजार 920 रुपये की ठगी कर ली। महिला की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि एक उसके मोबाइल फोन पर रियल मनी ऐप की नोटिफिकेशन आई थी। उसने एप पर ओके की बटन दबाने से डाउनलोड हो गया। इसके बाद एप में उसका खाता नंबर, मोबाइल नंबर सहित अन्य कुछ डिटेल्स वाले कॉलम में भर दिया। इस प्रक्रिया के बाद सामने से ऐप के जरिए खाते में 1800 रुपये आ गए।
उसके बाद मुझे पता चला कि यह लोन के पैसे आए है। जब उनके तरफ से दिए पैसे वापस करने की कोशिश की तो पैसे वापस जमा नहीं हुए। इसके तीन दिन बाद उसी तरह के एप का एक नोटिफिकेशन आता है। उसमे सी मनी, हेलो कैश, सी कैश, डी मनी, टी लोन, यू कैश, लिविंग लोन, लोन प्लाट से आई थी। महिला ने उसे भी ओके कर दिया। इसके बाद उसके नंबर पर कई वाट्सएप और विदेश के नंबर भी भेजे थे।
ब्लैकमेल कर खाते में मंगवाया लाखों रुपये
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपितों ने उसका मोबाइल फोन हैक कर उसकी तस्वीर चोरी कर ली। आरोपित इसके बाद उसकी फोटो से छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक बनाकर उसके कांटेक्ट लिस्ट में शामिल लोगों को भेजने लगा। उसके कई जानकार ने कॉल कर कहा कि आपने किसी ऐप से लोन लिया है, उनके पैसे वापस कर दो। आरोपितों ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर 71 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाया। हालांकि, आरोपितों ने उसे 27 लाख का रुपये का लोन भी दे दिया था।