महिलाओं को संगठित होकर हिंसा, शोषण, उत्पीडन और हो रहे अत्याचार के खिलाफ स्वयं सडकों पर उतरना होगा. आज महिलाओं के ऊपर घर से ज्यादा समाज और सरकार से हमले हो रहे हैं क्योंकि सरकार मनुवादी समाज की स्थापना में लगा हुआ है.
विश्व महिला दिवस पर महिलाओं और महिला समिति के सदस्यों को सम्बोधित करते जनवादी महिला समिति चित्रकूट की जिलाध्यक्ष कामरेड पूनम ने कहा कि आज सरकार मनुवादी समाज की स्थापना मे लगी है इसी वजह से समाज और सरकार की और से महिलाओं के ऊपर होने वाले खतरे बढ रहे. आगे कहा कि महिलाओं को समाज औरसरकारी बिभागों में तिरस्कृत किया जाता है इसके लिये महिलाओं को संगठित होकर अपने सम्मान स्वाभिमान और हक के लिये खुद सडक से संसद तक लडना होगा
महिला समिति की सदस्य नीलम ने कहा कि महिलाओं को नियमित मीटिंग करके एक टीम तैयार करना होगा जो महिलाओं की समस्यायों पर त्वरित हस्तक्षेप कर सके . महिला समिति की सदस्य कामरेड अफरोज, अनामिका प्रिया सीमा रिजवी, सोमलता ने अपने विचार प्रगट किये. इस अवसर पर लक्ष्मी देवी, गुड्डी तुलसा सुगनी मनिया चिरौंजी जयोति लीला रूपा गीता गुडिया आदि महिलायें उपस्थित रही. अंत में सर्व सम्मति से भरतकूप क्षेत्र की आदिवासी महिलाओं कोआजीविका के लिए कृषि योग्य भूमि के पट्टे दिलाने के लिये आंदोलन करने के लिए कार्य योजना तय की गई





