नई दिल्ली: जब मुंबई में सोमवार को विमिंस प्रीमियर लीग (WPL) नीलामी के जरिए महिला क्रिकेट का नया अध्याय लिखा जा रहा था तो उसी वक्त वहां से करीब हजारों मील दूर साउथ अफ्रीका में मौजूद इस नए अध्याय की नायिकाएं टीवी पर आंखें गड़ाए बैठी थीं। खिलाड़ियों के लिए सजी इस आधुनिक मंडी में जैसे ही बोली के लिए सबसे पहले भारतीय सुपर स्टार स्मृति मंधाना का नाम बाहर आया, सभी की सांसें थम गईं। उधर कयासों का बाजार गर्म होने लगा और इधर मंधाना को लेकर फ्रेंचाइजियों ने बोली लगानी शुरू की। देखते ही देखते यह बोली तीन करोड़ की राशि को पार कर गई।
आरसीबी में 18 नंबर जर्सी
स्मृति को अपनी टीम से जोड़ने के बाद आरसीबी के कोच माइक हेसन ने यह संदेश भी दे दिया कि मंधाना ही उनकी टीम की कप्तानी संभालेंगी। उनके आरसीबी के साथ जुड़ने के साथ एक संयोग भी बना। मंधाना नेशनल टीम के लिए 18 नंबर की जर्सी पहनकर खेलती हैं और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जर्सी का नंबर भी 18 है।
हालांकि, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को वो राशि नहीं मिली जिसकी उम्मीद की जा रही थी। हरमन को मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। वह मुंबई की सबसे महंगी खिलाड़ी भी नहीं रहीं क्योंकि टीम ने इंग्लैंड की नैट सिवर को सबसे ज्यादा 3.20 करोड़ रुपये देकर हासिल किया। बल्कि हरमनप्रीत भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष छह में भी शामिल नहीं रहीं क्योंकि देश की दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय खिलाड़ी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा रहीं, जिन्हें यूपी वारियर्ज ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा।
ऋचा ने मारी बाजी
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर युवा शेफाली वर्मा और रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड टी20 मैच की स्टार रहीं जेमिमा रोड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने क्रमश: दो और 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा। लेकिन पाकिस्तान पर जीत का सबसे ज्यादा फायदा शायद ऋचा घोष को मिला। अंतिम लम्हों में कुछ झन्नाटेदार शॉट्स लगाकर भारत पर से दबाव खत्म करने वाली इस विकेटकीपर बल्लेबाज को आरसीबी ने 1.90 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा, इसके अलावा आरसीबी ने टीम इंडिया की पेसर रेणुका सिंह को 1.50 में खरीदा। वहीं मुंबई इंडियंस ने पूजा वस्त्राकर को भी 1.90 करोड़ रुपये और यास्तिका भाटिया को 1.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे अच्छा सौदा समकालीन महिला क्रिकेट की बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदना रहा। हालांकि निगाहें हार्ड हिटर युवा बैटर शेफाली वर्मा पर थीं। शेफाली के नाम पर कई फ्रेंचाइजियों ने शुरुआती दिलचस्पी दिखाई लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की जिद के आगे सभी पीछे रह गए। दिल्ली ने शेफाली को दो करोड़ रुपये में खरीदा। साल 2008 की आईपीएल नीलामी में दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने तब के अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए बोली नहीं लगाई थी। लेकिन उसके बाद से उन्होंने अंडर-19 चैंपियन भारतीय टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद (2012), पृथ्वी साव (2018), यश ढुल (2022) और अब शेफाली के लिए सफल बोली लगाई है।
दिल्ली की श्वेता यूपी में
टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली दिल्ली श्वेता सहरावत को यूपी वॉरियर्ज ने 40 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। अंडर-19 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 50 चौके जड़ने वाली इस अनकैप्ड प्लेयर का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था।
ये हैं खास इसलिए लगी बड़ी बोली
स्मृति मंधाना: बाएं हाथ की यह स्टाइलिश बल्लेबाज स्मृति मंधाना मौजूदा समय में दुनिया की शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार हैं। वनडे क्रिकेट में दो शतक जड़ चुकीं मंधाना तेजतर्रार के साथ-साथ लंबी पारी खेलने में माहिर हैं। कुल 112 टी20 इंटरनेशनल में मंधाना 50 छक्के लगा चुकी हैं
नैट सिवर: एक हार्ड हिटिंग मिडल ऑर्डर बैटर और तेज गेंदबाज। स्किवर साल 2022 के विमिंस हंड्रेड टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे पर रही थीं। उन्होंने ट्रेंट रॉकेट्स के लिए 122.58 की स्ट्राइकरेट से छह पारियों में 228 रन बनाए थे।
दीप्ति शर्मा: अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती हैं। टी20 इंटरनेशनल में 900 से अधिक रन और सौ के करीब विकेट इस ऑलराउंडर की अहमियत बयां करते हैं। वह एक शानदार फील्डर हैं।
जेमिमा रोड्रिग्स: एक अटैकिंग बैटर, जिसे परिस्थिति के अनुसार अपने खेल को बदलना आता है। एक दिन पहले ही विमिंस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ दबाव भरे मैच में जेमिमा ने मैच विनिंग पारी खेली थी।
नंबर्स गेम
- 87 खिलाड़ी बिके कुल, अधिकतम 90 खिलाड़ियों की जगह थी
- 30 विदेशी खिलाड़ियों को भी खरीदा गया ऑक्शन में
- 59.50 करोड़ रुपये कुल खर्च किए पांचों फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में
- 35 लाख रुपये ऑक्शन पर्स से बचा लिए दिल्ली कैपिटल्स ने
- 12-12 करोड़ रुपये खर्च कर दिए यूपी वॉरियजर्स और मुंबई इंडियंस ने
- 10 लाख रुपये आरसीबी ने और पांच लाख गुजरात जायंट्स के बच गए
किस टीम में कितने प्लेयर्स
- RCB: 18 (6 विदेशी)
- DC: 18 (6 विदेशी)
- GG: 18 (6 विदेशी)
- MI: 17 (6 विदेशी)
- UPW: 16 (6 विदेशी)