सोनभद्र.
सोनभद्र जिले के दुद्धी नवनिर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्ष के लिए पिछड़े वर्ग के दीपक शाह के हाथों मे कमान सोप गई है.उत्तर प्रदेशचुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने इसकी संस्तुति प्रदान की है.मंडल अध्यक्ष की घोषणा होते ही क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. सोमवार कोसंकट मोचन मंदिर दुद्धी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.स्वागत समारोह के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.इसके अलावा झारखंड बॉर्डर पर स्थित विंढ़ मगंज मे नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी का भी जोरदार कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी,नगर पंचायत अध्यक्ष दुद्धी कमलेश मोहन,कन्हैया लाल अग्रहरि, सुरेंद्र अग्रहरि,मनोज सिंह बबलू,सभासद धीरज जायसवाल,प्रेम नारायण सिंह उर्फ मोनू,दीपक कसेरा,धनंजय रावत,निरंजन गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.




