जिलाधिकारी के निर्देशन में ग्राम धौजरी में लगाया गया श्रमिक पंजीयन कैम्प
ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा जनपद के अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत आच्छादित करने की पहल के चलते ग्राम धौजरी में लगाई गई चौपाल में उनके द्वारा निर्देश दिये गए थे। ग्राम में श्रमिक पंजीयन कैम्प लगाकर ग्रामीणों को श्रमिक हितैषी योजनाओं से जोड़ा जाए। इसी क्रम में विकास खण्ड बिरधा के ग्राम धौजरी की अनुसूचित जनजाति बाहुल्य बस्ती में पंजीकरण कैम्प लगाया गया। इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अधिकांश ग्रामों में सहरिया आबादी निवास करती है, जिन्हें विकास की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए इन ग्रामों का जीरो पॉवरटी सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के आधार पर इन ग्रामों में जन चौपाल एवं विभागीय कैम्प लगाकर लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है। श्रमिक पंजीयन कैम्प के माध्यम से इन ग्रामीणों को श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ मिलेगा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी डीपी अग्रहरि ने बताया कि इसके लिए पूर्व में लाभार्थियों का सर्वे कराया गया था, जिसमें कई पात्र श्रमिकों का पंजीयन न होने के कारण वह लाभ पाने से वंचित थे, जिन्हें पंजीकृत कर विभाग की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। कैम्प में मौके पर ही पंजीयन की कार्यवाही की गयी और ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी के निर्देशन में श्रम विभाग द्वारा 27 दिसम्बर को ब्लाक महरौनी के ग्राम छपरट, 28 दिसम्बर को ब्लाक जखौरा के ग्राम सेरवांस, 30 दिसम्बर को ब्लाक तालबेहट के ग्राम क्वाटरन में श्रमिक पंजीयन कैम्प का आयोजन गांव में ही किया जायेगा। कैम्प पूर्ण होने के उपरान्त विभाग द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी।