ब्यूरो बांदा
बांदा 9 नवंबर 2024 गोपाष्टमी के अवसर पर गोरक्ष पीठाधीश्वर के संरक्षक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन पर जनपद की समस्त गौशालाओं में संरक्षित गौ माता सहित गोवंशों के पूजन के क्रम बबेरू ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदौली में गौशाला कमासिन ग्राम प्रधान श्रीमती रागिनी गुप्ता के प्रतिनिधि अरविंद बाबा की उपस्थिति में गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश प्रजापति ने अपनी टीम के साथ गांव पूजन कार्यक्रम और गौशाला में कार्यरत केयरटेकर नेहरू अनीता छोटू देवराज रामपाल रघु बबलू को नारंगी रंग की साथी ओढ़ कर सम्मानित किया
इस इस गांव पूजन कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा जिला अध्यक्ष महेश प्रजापति ने बताया पूरे जिले की गौशालाओं के गांव वंशों के पूजन का कार्यक्रम एक सप्ताह से तक चलेगा कमासिन गौशाला के सभी गोवंश स्वस्थ हैं खाने के लिए भूसा गोदाम में पर्याप्त भूसा नमक पशु आहार एनर्जी पशु आहार की भी स्टॉक में उपलब्धता पाई गई सभी गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी में से संतोष त्रिपाठी प्रभंजन गुप्ता शत्रुघ्न सिंह नंदू चतुर्वेदी राजा बर्गनिया नीरज पाटकर हरिशंकर गुप्ता राजेश अग्रहरी सेम टी ग्राम पंचायत सदस्य उमाकांत उपाध्याय ने करे टेकारों के साथ गौ माता को गुड़ खिलाकर पूजन किया प्रधान प्रतिनिधि कमासिन अरविंद गुप्ता ने बताया कि गौशाला में 665 गोवंशों को संरक्षित किया गया है जिन्हें दिन में दो बार कर ही में पशु आहार के साथ भूसा दिया जाता है पीने के लिए चढ़ी में स्वच्छ पानी की व्यवस्था है धूप से बचाव के लिए चार तीन सेट बनाए गए हैं जिनमें दोनों तरफ चराई में चार भूसा डाला जाता है छोटे गोवंशों के लिए अलग से चढ़ी और तीन सेट की व्यवस्था की गई है कोई भी गोवंश बीमार नहीं है गौशाला में देखरेख के लिए तीन महिला और 6 पुरुष केयरटेकर कार्य कर रहे हैं शासन की मनसा अनुसार गौशाला का संचालन किया जा रहा है।
इस मौके में उपस्थित ग्राम प्रधान कमासिन अरविंद गुप्ता ग्राम प्रधान हरदौली जिला सहसंयोजक संतोष कुमार त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष नंदू चतुर्वेदी राजा द्विवेदी धर्मेंद्र त्रिपाठी तहसील अध्यक्ष बबेरू प्रभंजन गुप्ता कमासिन ब्लाक अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे