वाह साहब कमाल कर दिया मस्टर रोल में महिलाओं के नाम फोटो में महिलाएं गायब आखिर यह करिश्मा हुआ कैसे




रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक का अजीबोगरीब कारनामा एक पुरुष व महिलाएं कई मस्टर रोल में मौजूद लेकिन फोटो में महिलाएं गायब साहब कहां गई
सवाल तो बनता है
चर्चा आज की
विज्ञापन प्रभारी
सीतापुर
विकासखंड गोंदला मऊ मनरेगा के भ्रष्टाचार के मामले में जिले में अजीबोगरीब कारनामें करने के लिए माहिर रोजगार सेवक, सचिव, प्रधान, तकनीकी सहायक, एपीओ साहब का संरक्षण कुल मिलाकर एक संगठित रूप से मनरेगा को लूटने का कार्य कर रहे गोंदला मऊ में जिम्मेदार अब तो साहब ऐसा कमाल करने लगे हैं कुछ कहने को ही नहीं जो कार्य पूरे हो चुके हैं उन कार्यों पर फर्जी मस्टर रोल भरकर सुबह के समय कुछ लोगों को बुलाकर आगे पीछे दाएं बाएं ऊपर नीचे करके मस्टर रोल तैयार करके हाजिरी लगा दी जाती है सबसे बड़ी बात तो यह है कि जब कार्य स्थल पर कार्य पूर्ण हो चुका तो अभी लेबर कहां पर काम कर रहे हैं हमको तो दिखाई नहीं पड़ रहे थे अब आप ही बताएं साहब आखिर इनको देखने के लिए हम लोग कहां जाएं दूसरी तरफ मस्टर रोल में महिलाओं के नाम उपस्थिति दर्ज करायीं गई हैं लेकिन किसी भी मस्टर रोल में एक भी महिला का फोटो ना होना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना और संगठित होकर सरकार की जनकल्याणकारी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण राष्ट्रीय रोजगार योजना को लूटने के जरिए से बनाया गया संगठित समूह और खुलेआम मनरेगा में की जा रही लूट जिम्मेदारों के गैर जिम्मेदार रवैया के कारण सरकार की अहम योजना विकासखंड गोंदला मऊ की ग्राम पंचायत तौकलपुर में हो गई धराशाई जिम्मेदार देखते रहे लुटती रही सरकार की कमाईआखिर इन उच्च अधिकारियों को इतना भारी भरकम धनराशि सरकार वेतन के रूप में देती है आखिर किस कार्य के लिए निरीक्षण के लिए, क्या इन लोगों ने एक बार भी सोचा, य निरीक्षण किया कि महिलाएं मस्टर रोल में अगर हैं तो फोटो में क्यों गायब एक-एक व्यक्ति पांच-पांच फोटो में मौजूद है साहब आखिर करना क्या चाहते हो सरकार की बदनामी क्यों करने पर आमदा है
जब इस प्रकरण पर ग्रामीणों से बात की गयी तो ग्रामीणों ने बताया कि खुलेआम मनरेगा में ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार किया गया है सभी आरोप ग्रामीणों के अनुसार है अब यह जांच का विषय विषय है कि घोटाला कितने का हुआ कौन कौन शामिल जांच होगी, नहीं दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही होगी, नहीं जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है
