‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुईं हिना खान कश्मीरी कली हैं। उन्होंने दो रियलिटी शोज किए और इसके बाद ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ के रेड कार्पेट पर भी शिरकत की। ‘बिग बॉस 11’ के बाद तो न जाने उनकी लाइफ में कितना जंप आ गया हो। उनके पास बढ़िया काम की भरमार रहती है। इतना ही नहीं, वह कई सारे बड़े इवेंट्स में भी अपना जलवा बिखरती दिखाई देती हैं। हाल ही एक ऐसे ही इवेंट में वह पहुंची और उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
हिना खान (Hina Khan) अब इंडस्ट्री की स्टाइल आइकन बन चुकी हैं। उन्होंने हमेशा अपने ग्लैमरस अवतार से इस तरह की पार्टीज में लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इस बार भी इन्होंने अपने फैन्स को निराश नहीं किया। एक अलग अटायर में वह अपने नए अवतार के साथ पपाराजी के सामने पेश हुईं। लाल रंग की इस ड्रेस में हिना खान कहर ढा रही थीं।
हिना खान की फैन्स ने की तारीफ
हिना खान का ये दिलकश अंदाज देखकर फैन्स भी आहें भर रहे हैं। एक यूजर ने हिना के वीडियो पर लिखा- जैसे-जैसे इनकी उम्र बढ़ रही है, वैसे-वैसे ये और सुंदर होती जा रही हैं। एक ने कहा- सिर्फ टीवी स्टार के पास ही इस वक्त अच्छा फैशन सेंस है। एक ने लिखा- ओ मां, ये अक्षरा बहु बिगड़ गई ना। वहीं, कुछ ने फायर इमोजी और रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया।
हिना खान ने किया था उमराह
हिना खान अभी कुछ दिन पहले उमराह करने मक्का गई थीं। इस दौरान उन्होंने वहां से तमाम फोटोज और वीडियोज पोस्ट किए थे। वह अपनी मां के साथ रमजान के पाक महीने में इबादत करने पहुंची थीं। उन्होंने इस दौरान एक वीडियो भी पोस्ट किया था और उसमें अपनी खुशी जाहिर की थी। वह इस वक्त काफी खुश भी दिख रही थीं।
Post Views: 50