मथुरा। दीपावली पर कमाकर लौटे प्रवासियों को राशन कार्ड में छह या छह से अधिक यूनिट की पात्रता होने पर शिविर में आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएंगे। उनको आशा और आंगनबाड़ी कर्मी शिविर स्थल की जानकारी देंगी।
कोटेदार शिविर में सहयोग करेंगे। प्रचार के लिए माइक का भी उपयोग होगा। आयुष्मान भारत योजना के जिला नोडल अधिकारी ने ब्लाक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधीक्षकों को दो दिन में सूक्ष्म योजना बनाकर भेजने को कहा।
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॅा.अजय कुमार वर्मा को दीपावली पर विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने को बुधवार को निर्देशित किया। उन्होंने कहा है कि वे इस काम में कोटेदारों से भी मदद लें।
कैंप के एक दिन पहले योजना के लाभार्थियों को आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के जरिए आयोजन स्थल की सूचना दें। ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार के लिए माइक का भी उपयोग किया जाए।