उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी की दो करोड़ की बेनामी संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया है. वहीं फरार चल रही अफसा अंसारी पर गाजीपुर पुलिस के द्वारा इनाम भी घोषित किया गया है. गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ के विभूति खंड में चेल्सिया टावर विभूति खंड पहुंचकर कुर्क करने की कार्रवाई की है.
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी जो फरार चल रही है और उनके खिलाफ गाजीपुर थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं. उन मुकदमों में उपस्थित नहीं होने पर गाजीपुर पुलिस के अफसा अंसारी पर इनाम भी घोषित किया है. वहीं पुलिस ने लखनऊ के विभूति खंड में अफसा अंसारी की संपत्ति जो चेल्सिया टावर में फ्लैट नंबर 1402 है, उसे कुर्क कर लिया है. गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ पहुंचकर कुर्क करने की कार्रवाई की. इस फ्लैट की अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपए आकी गई है.
कुर्की करने वाले टीम ने नायब तहसीलदार की देखरेख में कारवाई की. इस दौरान ये घोषणा भी की गई कि अगर संपत्ति पर कोई अधिकार जता रहा है तो 3 महीने के अंदर गाजीपुर में जिला अधिकारी के न्यायालय में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है. गाजीपुर जिलाधिकारी ने संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे.
गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस के तहकीकात में पता चला था कि अवैध संपत्तियों से अर्जित लखनऊ में एक संपत्ति जो अफसा अंसारी के नाम से है. जिसे गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए स्थानीय मजिस्ट्रेट की देखरेख में कुर्की की कार्रवाई की गई. उन्हें सुपुर्द किया गया है साथ ही इसमें अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ये है मकसद
अफसा अंसारी जो कई मामलों में काफी दिनों से फरार चल रही हैं और इसी फरारी के चलते उन पर इनाम भी घोषित किया गया है. वहीं मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सभी को उम्मीद थी कि अब अफसा अंसारी अब अपने को पुलिस के हवाले कर देंगी लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक अफ्शा अंसारी का कहीं अता-पता नहीं चल पाया. वहीं पुलिस की कार्रवाई से ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर से अफसा अंसारी के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है.