अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए लोगों को अक्सर एक्स्ट्रा पैसों की जरूरत पड़ती है. इन्हीं एक्स्ट्रा पैसों के लिए लोगों को कई बार लोन (Loan) भी लेना पड़ता है. हालांकि लोन लेने के लिए लोगों को काफी कागजी कार्यवाही भी करना होती है. वहीं कई बार लोगों के पास बैंक के लिहाज से जरूरी आवश्यक दस्तावेज नहीं होते हैं. वहीं उनकी इनकम भी बैंकों को पर्याप्त नहीं लगती है. ऐसी स्थिति में बैंक गोल्ड पर लोन (Gold) दे सकते हैं.
Gold Loan
गोल्ड पर भी लोन लिया जा सकता है. गोल्ड लोन (Gold Loan) लेने के कई फायदे
भी हैं. अगर आपको पैसों की जरूरत है लेकिन आप अपने गोल्ड को बेचना नहीं
चाहते हैं तो गोल्ड लोन लिया जा सकता है. यह एक सुरक्षित लोन का विकल्प है.
वहीं गोल्ड की वैल्यू के अनुसार गोल्ड पर लोन लिया जा सकता है.
Gold Price
गोल्ड लोन एक सुरक्षित लोन है, जहां सिक्योरिटी के रूप में सोने के गहने
प्रदान किए जाते हैं. वहीं लोन के तहत दी जाने वाली राशि गोल्ड के मूल्य पर
निर्भर करेगी. जब आप लोन लेते हैं तो सोने के गहने ऋणदाता को देने होंगे
और पूरी राशि चुकाने के बाद ही वो गहने वापस लौटाए जाएंगे.