नई दिल्ली: वैसे, मौका तो था राजस्थान को मिलने जा रही पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ही अंदाज में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष करने से नहीं चूके। एक दिन पहले ही राजस्थान के पूर्व डेप्युटी सीएम और कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के विरोध में अनशन किया था। कुछ घंटे बाद आज मोदी को इस कार्यक्रम के जरिए राजस्थान की जनता से रूबरू होने का मौका मिला था। 17 मिनट की स्पीच में पीएम ने पहले तो वंदे भारत ट्रेन की खूबियां गिनाईं। कई प्रोजेक्ट के नाम लिए और ‘भाजपा सरकार’ के काम बताए। कांग्रेस की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए आखिर के दो मिनटों में सीएम गहलोत का नाम लेकर बड़ा इशारा भी दे दिया।
गहलोत पर चुटकी, आपके दो-दो हाथ में लड्डू
दरअसल, राजस्थान में अगले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं। इधर पायलट की नाराजगी से राज्य में कांग्रेस पार्टी के सामने राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। एक दिन के अनशन से यही संदेश गया है कि चुनाव से पहले गहलोत बनाम पायलट की सियासी जंग तेज हो सकती है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि सीएम पद को लेकर एक बार फिर से राजस्थान कांग्रेस में खींचतान दिखे। एक चर्चा यह है कि पायलट भी सिंधिया की राह पकड़ सकते हैं। ऐसे माहौल में पीएम ने चुटकी लेते हुए जो कहा, उसके मायने निकाले जा रहे हैं।
पीएम ने कहा, ‘मैं गहलोत जी का विशेष तौर पर आभार व्यक्त करता हूं कि इन दिनों वह राजनीतिक आपाधापी में… अनेक संकटों से वह गुजर रहे हैं। इसके बावजूद विकास के काम के लिए समय निकाल कर आए। रेलवे कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मैं उनका स्वागत भी करता हूं, अभिनंदन भी करता हूं। गहलोत जी को कहना चाहता हूं कि आपके दोनों हाथ में लड्डू है। आपके रेल मंत्री राजस्थान के हैं। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन राजस्थान के हैं। आपके तो दो-दो हाथ में लड्डू हैं।’