बुधवार रात को प्रयागराज के थाना नैनी में दरोगा के पद पर कार्यरत 2022 बैच की नेहा शुक्ला निवासी जलालपुर बांदा अपने पति दिल्ली के रहने वाले रोबिन के साथ कार से यमुना एक्सप्रेस वे से आगरा की तरफ आ रहे थे। एक्सप्रेस वे पर मथुरा के मांट के पास डबल डेकर बस ने कार को चपेट में ले लिया।




महिला दरोगा की मौत, पति घायल
देर रात हादसा होने के बाद पुलिस से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दरोगा नेहा शुक्ला की हादसे में मौत हो गई, जबकि पति रोबिन गंभीर रूप से घायल है। डबल डेकर बस के यात्री भी घायल हुए हैं। इनका इलाज चल रहा है।
स्लीपर बस बनी आग का गोला
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर फतेहाबाद में स्लीपर बस आग का गोला बन गई, दौड़ती बस में आग की लपटें उठने से चीख पुकार मच गई। बस को एक्सप्रेस वे पर बीच में रोक दिया गया। बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।
