हमीरपुर ब्यूरो :–
आज बुधवार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनपद हमीरपुर में नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा दीवाली विद माय भारत कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर (माय भारत) की जिला युवा अधिकारी विष्णुप्रिया के निर्देशानुसार
इस त्यौहारी मौसम में अपने बाज़ारों की सफ़ाई करके और हरित वातावरण को बढ़ावा देकर इसे और भी रोशन करें! दिवाली विद माई भारत के तहत टीमें देश भर में प्रभावशाली सफ़ाई पहल कर रही हैं। आइए एक स्वच्छ, हरित समुदाय के लिए एक साथ आएं!
युवा मंडल करगाव , भरखरी, के सदस्यों द्वारा बजरंग बली ,एवं यज्ञ शाला के समीप करगाव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में परिसर की साफ सफाई की गई और सभी युवा मंडलों के सदस्यों द्वारा आस पड़ोस के लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश दिया सड़क सुरक्षा योगदान के लिए सपथ ली इसी क्रम में स्वच्छता अभियान के साथ नई पीढ़ी में जो उत्साह और जोश नजर आया वो कबीले तारीफ रहा पूरे परिसर में सफाई करने में पूरी युवा बुजुर्ग टीम का सहयोग रहा उसी बीच कार्यक्रम के उपरांत ढोल बाजे के बीच बुंदेलखंड का लोक नृत्य दिवारी गायन कर दिवारी में सभी युवा मंडली ने जम कर नृत्य किया जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा
उसी बीच उपस्थित राजाराम कुशवाहा एवं अरविंद प्रजापत जी ने अपने शब्दो में इस स्वच्छता कार्यक्रम और नई पीढ़ी को इस प्रकार धार्मिक स्थलों में भीड़ देखकर वो भी आगे आकर युवा मंडली को जोश भरी बातो से संदेश दिया
उपस्थित युवा टीम अरुण कुमार , शिवकुमार,अरविंद,रामकरण,लल्लू,सुनील,ब्रजेंद्र,बसंत,विनोद,अमित,विनय के साथ सैकड़ों युवा टीम उपस्थित रही
संदर्भ व्यक्ति के रूप में अरविंद कुमार स0 अ0 एवं पिंटू सिंह जगदीश ने कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर लोगो को एकजुट किया अंत में कार्यक्रम संयोजक मानसिंह ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।