कानपुर निवासी 14 वर्षीय युवराज गुप्ता ने NASA की वेबसाइट को हैकरों से बचाया और देशहित में सुरक्षित रखने का किया सराहनीय कार्य*
*जहां एक तरफ़ दुनियाभर के साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ हैकरों को खोजने में हुए असफल तो वहीं कानपुर शहर के युवराज ने कर दिया देश के लिए बड़ा का काम*
*जम्मू कश्मीर की लॉ इंफोस्मेंट कंपनी के फाउंडर से सोशल मीडिया के जरिए हुई पहचान तो वहीं हैकरों को की कैसे हो पहचान के लिए कंपनी के निर्देश के बाद देश की पुलिस प्रशासन को एक महीने की दी प्रशिक्षण*
*युवराज का नाम “हॉल ऑफ फेम” में किया गया शामिल, इस सराहनीय कार्य के लिए NASA ने दिया प्रशस्ति पत्र*
*पूर्व में महाराष्ट्र और उड़ीसा सरकार को भी इसके बारे में दी थी जानकारी लेकिन सरकार ने आज तक नहीं लिया संज्ञान*
*कई बड़ी कंपनियों की साइट को हैक होने से बचाने में की मदद, कंपनियों ने किया सम्मान*
*बहन की स्कॉलरशिप के पैसों से खरीदा था लैपटॉप, होनहार युवराज का कहना है कि भारत सरकार और प्रदेश की सरकार मदद करे तो देश हित में कर सकते हैं बड़े काम और देशवासियों को हैकरों से किया जा सकता है सुरक्षित*
*गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवराज गुप्ता हनुमंत विहार कानपुर शहर का निवासी है, माता पिता के साथ दो बड़ी बहनों का है पढ़ाई में प्राप्त आशीर्वाद*





