आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 का आज दूसरा मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने से पहले ग्रुप 1 से गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। मगर शुरुआती मुकाबले हारने के बाद इन दोनों ही टीमों की सेमीफाइनल की राह कठिन हो गई है। ऑस्ट्रेलिया को सुपर-12 के ओपनर मुकाबले में जहां न्यूजीलैंड के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा, वहीं इंग्लैंड को आयरलैंड ने हराकर उलटफेर किया। अब एक हार इन दोनों टीमों को सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर कर देगी।
12:25 PM इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इससे पहले इस मैदान पर अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड मैच खेला जाना था जो बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है। क्या बारिश का साया दूसरे मैच पर भी रहेगा?
12:20 PM ग्रुप-1 की प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड इस समय चौथे और ऑस्ट्रेलिया सबसे लास्ट 6ठें पायदान पर है। दोनों टीमों के 2-2 अंक है, मगर नेट रन रेट के चलते इंग्लैंड आगे है।
12:15 PM नमस्कार! इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है।
Post Views: 65