जानिए कंपनी ने क्या कहा?
सॉफ्टबैंक के निवेश वाली एडटेक कंपनी को लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है इसलिए कंपनी लागत कम करना चाह रही है। मुंजाल ने कर्मचारियों को संबोधित किए गए लेटर में कहा, “मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमें अपने कुछ बेहद प्रतिभाशाली Unacademy कर्मचारियों को अलविदा कहना होगा।” मुंजाल ने कहा कि पूरे समूह के करीब 10 फीसदी कर्मचारी प्रभावित होंगे।
क्यों निकाले जा रहे हैं कर्मचारी?
गौरव मुंजाल ने अपने कर्मचारियों से माफी मांगते हुए कहा कि मैं आप सभी से माफी मंगाता हूं, मैंने पहले कहा था कि अब दोबारा छंटनी की स्थिति नहीं आने दूंगा लेकिन अब जब स्टडी ऑफ़लाइन शुरू हो गई तो हमारी फंडिंग कम हो गई है। इसके साथ ही मुंजाल ने लिखा है कि निकाले जा रहे कर्मचारियों को नोटिस पीरियड्स की सैलरी के अलावा दो महीने का अतिरिक्त वेतन भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं अगले एक साल तक मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज, प्लेसमेंट और करियर में सपोर्ट जैसी कई सुविधाएं दी जाएंगी।