भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 के ग्रुप 1 का एक अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की बल्लेबाजी पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लेकर भी अभी स्थिति साफ नहीं है और इस मैच से वह अनफिट होने की वजह से बाहर हो सकते हैं। कार्तिक का फॉर्म भी सवालों के घेरे में है और पंत के टीम में होने से उनकी जगह पर खतरा बना हुआ है। पंत बनाम कार्तिक डिबेट में पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने ऋषभ पंत के रुख पर द्रविड़, रोहित भी पर निशाना साधा है।
कार्तिक बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर फैसला टीम मैच शुरू होने से पहले करेगी। एशिया कप से ही भारतीय टीम ने विकेटकीपर के रूप में दिनेश कार्तिक को सपोर्ट किया है। हालांकि वर्ल्ड कप में कार्तिक का फॉर्म अच्छा नहीं रहा है, जिसके बाद पंत को बतौर ओपनर टीम में शामिल करने की मांग उठी है, क्योंकि केएल राहुल का फॉर्म निराशाजनक रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले मदन लाल साथ बातचीत में पंत के चयन को लेकर अपनी राय रखी है और उनका मानना है कि दिनेश कार्तिक के टीम में होने के बावजूद पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाना चाहिए। वहीं उन्होंने रोहित और द्रविड़ को मैच विनर पंत को बाहर रहने के लिए निशाना साधा है।
मदन लाल ने कहा, ”दिनेश कार्तिक उपलब्ध हो या ना हो, मैं नहीं मानता, मेरा ख्याल है कि ऋषभ पंत को खिलाना चाहिए और अगर उसको आपको खिलाना है तो उसे आप हौसला दीजिए। इतना बड़ा बैट्समैन है और आप उसे टॉस की तरह ऊपर नीचे कर रहे हैं। वो तो खिलाड़ी है, उसका आत्मविश्वास तो जाएगा ही। सबको पता है कि वह कितना बड़ा मैच विनर है। पंत को खिलाना ही पड़ेगा चाहे कार्तिक उपलब्ध हो या ना हो।”