आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बाबर आजम अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों को लेकर आलोचकों के निशाने पर रहे हैं। पाकिस्तान के अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने भी बाबर पर निशाना साधा है, जिसमें गौतम गंभीर भी पीछे नहीं रहे। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम को बैक किया है और पूर्व क्रिकेटरों को टका सा जवाब दिया है। हाल ही में गौतम गंभीर ने कहा था कि बाबर आजम सेलफिश क्रिकेटर हैं और वह टीम से पहले खुद को रखते हैं। अफरीदी को गंभीर का यह बयान बिल्कुल पसंद नहीं आया।
नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के मैच के दौरान गंभीर ने कहा था, ‘मेरे हिसाब से पहले आप अपनी टीम के बारे में सोचते हैं और फिर खुद के बारे में सोचते हैं। अगर आपके प्लान के हिसाब से चीजें नहीं हो रही हैं, तो फखर जमां को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजना चाहिए था। कप्तान के तौर पर यह सेलफिशनेस कहलाती है। सेलफिश होना आसान होता है, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के लिए पारी का आगाज करके पाकिस्तान के लिए रिकॉर्ड्स बनाना आसान है। लेकिन अगर आपको लीडर बनना है तो पहले आपको अपनी टीम के बारे में सोचना होगा।’
अफरीदी ने इसका जवाब देने के साथ बाबर को नसीहत देते हुए समा टीवी पर कहा, ‘टूर्नामेंट के बाद कोशिश करेंगे कि बाबर को बोलें कि उनके बारे में भी कुछ बोले क्योंकि वो भी तो घर जाएंगे ना। आलोचना हमेशा होती है, लेकिन आपको शब्दों का चयन करते हुए सतर्क रहना चाहिए। आपको ऐसे शब्द इस्तेमाल करने चाहिए कि वह खिलाड़ी के लिए सलाह की तौर पर आए। जहां तक बाबर की बात है, उसने बहुत मैच विनिंग पारियां खेली हैं। जिस कंसिस्टेंसी से उसने रन बनाए हैं, बहुत कम पाकिस्तानी बैटर्स ऐसा कर पाए हैं।’