विकासखंड मानिकपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़चपा के दबंग प्रधान प्रतिनिधि के आगे जिलाधिकारी के आदेश पड़े फीके
खादी धारियों के दबाव में आए खंड विकास अधिकारी नहीं जुटा पा रहे कार्रवाई करने की हिम्मत आखिर क्यों
ग्राम पंचायत के गौशाला में अनियमितताओं की हद। सम्बंधित अधिकारी भी आ रहे दायरें में
—————————————————————————-+–
मानिकपुर चित्रकूट जहां एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार गौशालाओं को लेकर कठोर निर्देश जारी करती रहती है वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधानों की मनमानी बहुत तेजी से हावी है। जानकारी के मुताबिक बता दें की मानिकपुर ब्लांक अन्तर्गत गढ़चपा ग्राम पंचायत में गौशाला की इतनी दुर्दशा है जो देखते ही बनती है।
ग्रामीणों ने बताया की गौशाला में एक भी भूषा नही है मजदुरी न मिलने पर गौंवो की देख रेंख करने के लिए मजदूर भी नही काम कर रहे
सूत्रो से प्राप्त जानकारी लगभग तीन दिन से भूख प्यास से ब्याकुल गौवंश उसी तरह गौशाला में पड़ी हुई है ना तो खाने के लिए भूषा हैं ना पीने के लिए पानी आखिर इस दुर्दशा में गांवो के संरक्षण की बात कैसे होगी
ग्रामीणों ने यह भी बताया की ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा बीते दिनों भूसा का पैसा निकालकर गमन कर लिया गया भूसा की खरीद-फरोख्त नहीं की गई जिससे आज गोवंश गौशाला में भूख प्यास से व्याकुल तड़प रही हैं अब देखना यह है जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बाद भी ग्राम पंचायत प्रधान के मनमानी रवैया पर संबंधित अधिकारी कितनी बड़ी कार्रवाई कर गौ संरक्षण की मुहिम को कायम करते हैं। ग्रामीणों ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि खंड विकास अधिकारी व सहायक खंड विकास अधिकारी भी प्रधान का भरपूर सहयोग करते हैं जिससे प्रधान अपनी मनमानी करने को बाज नहीं आ रहा अब देखना यह है कि जिलाधिकारी महोदय खबर चलने के बाद कार्रवाई करते हुए प्रधान की मनमानी पर रोक लगाते है या फिर इनकी मनमानी कागजों तक ही सिमट कर रह जायेंगी।