ईरान में महसा अमिनी की मौत के बाद से ही वहां की महिलाएं सरकार और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं अब प्रियंका चोपड़ा ने ईरान में चल रहे महिलाओं के प्रोटेस्ट को अपना समर्थन दिया है। इस मामले में प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। प्रियंका ने कहा है कि जो आवाजें चुप थी वो आने वाले समय में ज्वालामुखी की तरह फटेगी। साथ ही उन्होंने ईरानी महिलाओं की हिम्मत और जज्बे की तारीफ भी की है।
आज तक जो आवाजें चुप थी वो अब ज्वालामुखी की तरह फटेगी
प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा – “महसा अमिनी नाम की एक यंग लड़की जिसको ईरान की मोरैलिटी पुलिस ने सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि उसने सही ढंग से हिजाब नहीं पहना था,आज उस निर्दोष लड़की के सपोर्ट में ईरान समेत पूरी दुनिया भर की महिलाएं अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं, सार्वजनिक रूप से अपने बाल काट रही हैं साथ ही साथ और भी कई तरीकों से विरोध कर रही हैं। आज तक जो आवाजें चुप थी वो आने वाले समय में भी ज्वालामुखी की तरह फटेगी।”
ईरानी महिलाओं की हिम्मत और जज्बे की तारीफ करती हूं- प्रियंका
प्रियंका ने अपनी पोस्ट में ईरानी महिलाओं की तारीफ करते हुए आगे लिखा- मैं आपके हिम्मत और जज्बे की तारीफ करती हूं,अपनी लाइफ को रिस्क में डालना आसान काम नहीं है। आप हिम्मती महिलाएं हैं जो हर दिन मौत से लड़ रहीं हैं। प्रियंका ने अपनी पोस्ट में गवर्मेंट में बैठे लोगों से अपील की है कि वे उन महिलाओं की प्रॉबल्म्स समझने की कोशिश करें जो अपना सब कुछ छोड़ कर इस आंदोलन में भाग ले रही हैं। प्रियंका ने अपनी पोस्ट के जरिए लोगों से ये अपील किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस मूवमेंट के साथ जुड़े ताकि आगे चलकर ऐसे कैंपेन को बल मिल सके।
सही ढंग से हिजाब नहीं पहनने की वजह से पुलिस ने महसा को अरेस्ट किया था
बता दें कि ईरान की मोरैलिटी पुलिस ने महसा अमिनी को सही तरीके से हिजाब ना पहनने की वजह से अरेस्ट कर लिया था जिसके बाद पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना था कि महसा की मौत तबियत बिगड़ने की वजह से हुई है। वहीं अगर लोकल्स की मानें तो महसा की मौत तबियत बिगड़ने से नहीं बल्कि पुलिस के पीटने की वजह से हुई है।