रायबरेली:कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊँचाहार के मेलथुवा,घूरी,पंडित का पुरवा,तकिया आदि गांवों में चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी के बारे में विस्तार से बताया
कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊँचाहार के मेलथुवा,घूरी,पंडित का पुरवा,तकिया आदि
गांवों में चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी के बारे में विस्तार से बताया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए बहुत कुछ किया है,चाहे नेहरु जी रहे हो या इंद्रिरा जी रही
हो,चाहे राजीव गांधी जी रहे हो,चाहे सोनिया जी हों,सबने देश को मजबूत करने के लिए बड़े-बड़े काम किए हैं।आज जो मजदूर भाई को गांव में मनरेगा में काम मिल रहा हैं सोनिया गांधी जी की देन है।सोनिया जी ने रायबरेली के
सभी मार्गों को नेशनल हाईवे से जोड़ने का काम किया है,मौजूदा भाजपा सरकार को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है।आज एम्स
अस्पताल,एनटीपीसी,रेलकोच रायबरेली में है,जिसका लाभ रायबरेली की जनता को मिल रहा है।राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा को अपार जनसमर्थन पूरे देश में
मिल रहा है,लाखों लोग यात्रा में शामिल हो रहे है।देश में लोग महंगाई व बेरोजगारी से परेशान हैं।2024 में निश्चित ही कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी,जिससे देश और प्रदेश का चौमुखी विकास होगा।ऊंचाहार की जनता हमारे
परिवार की तरह है,हम हमेशा यहां की जनता के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता डीएन पाठक,नरेंद्र सिंह,रहीमुद्दीन,रमेश सिंह,अनुराग गुप्ता,रवि सिंह,बाबूलाल लोधी,राकेश यादव,नरेंद्र यादव,रामनरेश पाल,उमाशंकर,विनोद कुमार
यादव,रमजान,मनोज प्रजापति,राजेश सरोज,मोहम्मद अकबर,संतराम आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.OkPrivacy policy