भारत बनाम बांग्लादेश मैच में विराट कोहली का बल्ले से फिर रन बरसे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाने के बाद अफ्रीका के खिलाफ कोहली सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64 रन बनाकर कोहली फिर लय में लौट आए हैं। बुधवार को खेले गए मैच में अपनी दमदारी पारी की मदद से विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। उन्होंने महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा। जिसके बाद श्रीलंका के दिग्गज ने विराट कोहली को उनका रिकॉर्ड तोड़ने पर बधाई दी है। उन्होंने विराट कोहली को वॉरियर (योद्धा) बताया है।
कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 16वां रन पूरा करते ही महेला जयवर्धने के टी20 वर्ल्ड कप में बनाए गए सर्वाधिक रन (1016) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो उन्होंने 2014 तक बनाए थे।
विराट कोहली की रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें महेला भारत के स्टार बल्लेबाज को नया रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाई दे रहे हैं।
आईसीसी द्वारा शेयर इंस्टाग्राम वीडियो में श्रीलंका दिग्गज महेला जयवर्धने ने कहा, ”रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। कोई मेरा रिकॉर्ड तोड़ने वाला था और ये तुम हो, विराट। शानदार मेट बधाई। तुम हमेशा वॉरियर (योद्धा) रहे हो। फॉर्म अस्थायी है लेकिन क्लास स्थायी है। बहुत अच्छा दोस्त।”