कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में संसदीय क्षेत्र जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 11 नवंबर को क्लेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित की गई है। यह बैठक दिशा समिति की बैठक के बाद होगी। बैठक में जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने पर विचार विमर्श किया जाएगा।
बैठक में अरुण साव सांसद लोकसभा बिलासपुर, डॉ रेणु जोगी विधायक कोटा, डॉ के के ध्रुव विधायक मरवाही, राकेश जलान अध्यक्ष नगर पंचायत पेण्ड्रा, श्रीमती गंगोत्री बाई राठौर अध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला, सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी कलेक्टर, उदय किरण पुलिस अधीक्षक, आरके खुटे परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्राधीकरण, श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्पेन्द्र शर्मा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेण्ड्रारोड, नरेन्द्र कुमार चन्द्रा जिला शिक्षा अधिकारी, डॉ प्रभात चन्द्र प्रभाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्री बी पी चन्द्रा सिविल सर्जन, डी आर साहू कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण, श्री एम.डी. यादव कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, श्री शरद श्रीवास्तव कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, एस.एल. टोप्पो कार्यपालन अभियंता राष्ट्रीय सड़क निर्माण, श्री यू के सोनवानी कार्यपालन अभियंता विद्युत, श्री कन्हैया लाल निर्मलकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत पेण्ड्रा, श्री विष्णु यादव मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत गौरेला, श्री विवेक सिन्हा जिला परिवहन अधिकारी एवम श्री प्रवीण द्विवेदी प्रभारी अधिकारी यातायात उपस्थित रहेंगे।