एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब सिंगापुर में फैमिली ऑफिस खोलने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अंबानी ने इस नई यूनिट के लिए रियल एस्टेट प्रॉपर्टी चुन ली है।
एक साल के भीतर शुरू होगा ऑफिस
कर्मचारियों की हायरिंग भी शुरू कर दी है। देखरेख के लिए मैनेजर भी रख लिया है। सूत्रों के मुताबिक, मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी सिंगापुर में ऑफिस खोलने में मदद कर रही हैं। अंबानी चाहते हैं कि सिंगापुर में परिवार का ऑफिस एक साल के भीतर शुरू हो जाए।
सुपर रिच लोगों की पसंद सिंगापुर
रिलायंस अपने पुराने तेल शोधन और पेट्रोकेमिकल बिजनेस से ई-कॉमर्स, ग्रीन एनर्जी और पूरे भारत में अपिने रिटेल के विस्तार की और बढ़ रहा है। कम टैक्स और सुरक्षा के कारण सिंगापुर सुपर रिच लोगों के लिए बीच फैमिली ऑफिस के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।