नई दिल्ली । बजाज ऑटो ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री इस साल सितंबर में 16 प्रतिशत घटकर 1,92,348 इकाई रह गई। उसने पिछले साल सितंबर में कुल 2,28,731 वाहन बेचे थे। कंपनी की कुल बिक्री, जिसमें घरेलू बिक्री और निर्यात शामिल हैं, नौ प्रतिशत गिरकर 4,02,021 इकाई रह गई, जबकि सितंबर 2020 में यह आंकड़ा 4,41,306 इकाई था। दूसरी ओर टोयोटा किर्लोस्कर ने बताया कि सितंबर में उसकी घरेलू बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 9,284 इकाई रही। कंपनी ने सितंबर 2020 में 8,116 वाहन बेचे थे। कंपनी ने आगामी त्योहारी सत्र में मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है।
निसान ने कहा कि सितंबर में उसकी घरेलू थोक बिक्री तीन गुना बढ़कर 2,816 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 780 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 5,900 इकाई रहा, जो सितंबर 2020 में 211 इकाई था। एस्कॉर्ट्स ने कहा कि सितंबर में कुल ट्रैक्टर बिक्री 25।6 प्रतिशत घटकर 8,816 इकाई रह गई। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले साल इसी महीने में कुल 11,851 इकाइयां बेची थीं। एस्कॉर्ट्स ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 7,975 ट्रैक्टर बेचे, जो सितंबर 2020 के 11,453 ट्रैक्टर के मुकाबले 30।4 प्रतिशत कम है। हालांकि, इस दौरान निर्यात में बढ़ोतरी देखने को मिली।
एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि अर्धचालक की कमी के कारण विनिर्माण संबंधी चुनौतियों के बावजूद सितंबर 2021 में उसकी खुदरा बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 3,241 इकाई रही। एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 2,537 इकाइयों की बिक्री की थी। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की सेल में सितंबर 2021 में 34 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने कुल 86,380 इकाइयों की बिक्री दर्ज की। महीने में कुल बिक्री में 66,415 इकाइयों की घरेलू बिक्री 2,400 इकाइयों के अन्य ओईएम की बिक्री और 17,565 इकाइयों का निर्यात शामिल है। सितंबर 2021 में कंपनी की बिक्री की मात्रा इलेक्ट्रॉनिक घटकों की कमी के कारण प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुई थी।