*समाज के लिए प्रेरणा बना डिगवानी परिवार : गोपी गेलानी*
*देहवान का संकल्प अनुकरणीय पहल : मनोहर वाधवानी*
*सदियों तक याद किया जाएगा डिगवानी परिवार : मनोहर सुगानी*
सतना / शहर के प्रतिष्ठित डिगवानी परिवार को उनके परोपकारी कार्यों के लिए सामाजिक संस्था जिए सिंध सेवा संगम परिवार सतना ने सम्मानित किया डिगवानी परिवार द्वारा देहदान, नेत्रदान, रक्तदान, और किडनी डोनेट करने का निर्णय वास्तव में प्रशंसनीय है और समाज के लिए एक अच्छा उदाहरण है।
सम्मान समारोह मे उपस्थित सभी जनों डिगवानी परिवार के नरेश डिगवानी, दीपा डिगवानी एवं मनोहर डिगवानी को सम्मान पत्र शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया एवं डिगवानी परिवार के इस निर्णय की प्रशंसा की
इस अवसर पर सिंधी समाज के जनप्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी जिला सतना के वरिष्ठ नेता गोपी गेलानी, वरिष्ठ समाजसेवी सुदामा तीर्थंवानी, जिए सिंध सेवा संगम के फाउंडर मनोहर सुगानी, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम मंघरानी, सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनोहर वाधवानी, गिरधारी लाल वाधवानी, सेन्ट्रल सिंधी पंचायत के महामंत्री मनोहर आरतानी, मंत्री रूपेश बलेचा, जिए सिंध सेवा संगम के जिला अध्यक्ष संजय आहूजा पत्रकार दिलीप आहूजा एवं डिगवानी परिवार के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे





