टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक रन से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम आलोचकों के निशाने पर आ गई है। क्रिकेटर्स से लेकर फैंस तक बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को जमकर कोस रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त (Sikander Bakht) ने इस दिल तोड़ने वाली हार के बाद टीम मैनेजमेंट और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का अब सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने का कोई चांस नहीं है। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर बख्त ने साथ ही कहा है कि रमीज राजा को अब अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
सिकंदर बख्त ने Geo Super टीवी चैनल पर बतौर एक्स्पर्ट कहा, ” अगर उनमें थोड़ी सी भी शर्म है तो पीसीबी चेयरमैन को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए। न केवल चेयरमैन, बल्कि हेड कोच सकलैन मुश्ताक और बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ को भी अपना पद छोड़ देना चाहिए।” पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में सामने वाली टीम को 8 विकेट पर 130 रन पर रोक दिया था, लेकिन खुद भी 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी थी। टीम के बल्लेबाज अंतिम तीन गेंदों पर तीन रन नहीं बनाए। हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है।
1983 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले बख्त ने T20I रैंकिंग बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की रैंकिंग पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ” हमें नंबर एक बल्लेबाज के साथ क्या करना चाहिए? मुझे पता है कि बाबर एक टॉप बल्लेबाज है, लेकिन उसका योगदान क्या है? पाकिस्तान का आपकी रैंकिंग से कोई लेना-देना नहीं है।”