नए मालिक के आने के बाद ट्विटर के उन कर्मचारियों के लिए आज का दिन ‘ब्लैक फ्राइडे’ साबित होगा, जिन्हें कंपनी आज बाहर का रास्ता दिखाएगी। कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को ईमेल भेजकर यह बताया है कि उनकी नौकरी रहेगी या नहीं इसकी जानकारी उन्हें मेल के जरिए दी जाएगी।
ट्विटर ने कर्मचारियों को शुक्रवार को ऑफिस आने से मना किया गया है। मेल के जरिए ट्विटर ने कर्मचारियों से कहा, ‘अगर आप ऑफिस में हैं या ऑफिस के रास्ते में हैं तो घर लौट जाइए।’ बता दें 27 अक्टूबर 2022 को एलन मस्क ने ट्विटर के साथ डील पूरी करते ही कंपनी को टेकओवर कर लिया था। सबसे पहले कंपनी के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल , सीएफओ रहे नेड सेगल और कंपनी की लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सेफ्टी विभाग की हेड रहीं विजया गड्डे की छुट्टी कर दी गई।
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर की डील की है. अब वह अपने पैसों को वसूलने के लिए कंपनी में बड़ी लेवल पर छंटनी कर रहे हैं, जिससे कंपनी को प्रॉफिटेबल बनाया जा सके। अब इस खबर पर मुहर लग रही है कि कंपनी अपने कॉस्ट कटिंग के लिए अपने आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है।
कर्मचारियों को मेल के जरिए दी जाएगी जानकारी
बताया है कि ट्विटर ने कंपनी के कर्मचारियों को शनिवार को ऑफिस आने से मना किया है। इसके साथ ही उन्हें यह जानकारी दी है कि उन्हें नौकरी पर रखा जाएगा या नहीं इसकी जानकारी केवल मेल से दी जाएगी। अगर किसी ट्विटर कर्मचारी की नौकरी सुरक्षित है तो उसे कंपनी के ईमेल पर मैसेज मिलेगी। वहीं जिन लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है उन्हें उनके पर्सनल ईमेल के जरिए मैसेज भेजा जाएगा।
Post Views: 78