वॉशिंगटन: अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस (संसद) में अपने संबोधन में आरोप लगाया कि सामाजिक सुरक्षा प्रशासन (SSA) के आंकड़ों के अनुसार, 100 साल से अधिक उम्र के लाखों वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सुरक्षा चेक प्राप्त कर रहे हैं, जिनमें से कुछ की उम्र 160 वर्ष से अधिक है.




दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का कांग्रेस में यह पहला संबोधन था. ट्रंप ने कहा, “सरकारी डेटाबेस में 100 से 109 वर्ष की आयु के 47 लाख सदस्य सामाजिक सुरक्षा की सूची में हैं. 110 से 119 वर्ष की आयु के 36 लाख लोग भी सूची में शामिल हैं. 120 से 129 वर्ष की आयु के 34.7 लाख लोग, 130 से 139 वर्ष की आयु के 39 लाख लोग और 140 से 149 वर्ष की आयु के 35 लाख लोग सूची में शामिल हैं और उनमें से कई को चेक दिए जा रहे हैं.
उन्होंने जोर देकर कहा कि इस गड़बड़ियों से सामाजिक सुरक्षा और देश को नुकसान पहुंचात है. ट्रंप ने कहा, “यह वास्तव में सामाजिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाती है, यह हमारे देश को नुकसान पहुंचाती है. सामाजिक सुरक्षा डेटाबेस के अनुसार 150 से 159 वर्ष की आयु के 13 लाख लोग और 1.3 लाख से अधिक लोग 160 वर्ष से अधिक आयु के हैं, जो चेक प्राप्त कर रहे हैं.”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एसएसए के आंकड़ों के अनुसार, 220 वर्ष से अधिक उम्र के कई सौ लोग अभी भी चेक प्राप्त कर रहे हैं. यहां तक कि एक व्यक्ति की उम्र 360 वर्ष बताई गई है.
एलन मस्क ने भी उठाया था यह मुद्दा
इससे पहले, अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि सामाजिक सुरक्षा डेटाबेस को लेकर कुछ गंभीर चिंताएं हैं, जिसमें 100 से ज्यादा उम्र के लाखों लोगों के डेथ फील्ड को ‘FALSE’ पर सेट किया गया है.
क्या है एसएसए कार्यक्रम
अमेरिका में सामाजिक सुरक्षा प्रशासन एक सरकारी कार्यक्रम है जो सेवानिवृत्त, विकलांग या पीड़ित या प्रभावित नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है. SSA मुख्य रूप से श्रमिकों और कंपनियों से मिलने वाले टैक्स के माध्यम से वित्त पोषित किया जाता है. लाखों अमेरिकी नागरिगक अपने जरूरी खर्चों को पूरा करने के लिए सामाजिक सुरक्षा पर निर्भर हैं और यह देश के सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यक्रम है.
