नई दिल्ली:इंफोसिस (Infosys) के फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) ने दिल्ली को सबसे अनुशासनहीन शहर बताया है। दिल्ली के ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों के रवैये से नारायण मूर्ति नाराज दिखें। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर भी बड़ी बात कही है। नारायण मूर्ति ने कहा कि AI लोगों की जिंदगी को आसान बना रहा है। आने वाले दिनों में ये जिंदगी को और सरल बना देगा, लेकिन ये कभी भी इंसानों की जगह नहीं ले सकता हैं।
एआई नहीं ले सकता इंसानों की जगह
नारायण मूर्ति से कहा कि बच्चों, छात्रों, कॉलेजों, यूनिवर्सिटी में AI का इस्तेमाल बढ़ रहा है, लेकिन यूनिवर्सिटी में इसे बैन करना अच्छा आइडिया नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे से कई महीनों पहले चैटजीपीटी (ChatGPT) के बारे में मुझे बताया था। उन्होंने कहा कि ये नॉलेज को बढ़ाने का जबरदस्त टूल है। ये काफी उपयोगी है और लोग इससे अपनी जानकारी को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में चैटजीपीटी को बैन करना अच्छा आइडिया नहीं है, क्योंकि ये हम पर निर्भर करता है कि हमारे यंगस्टर इसका कैसे इस्तेमाल करते हैं।