नई दिल्ली : ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड का शेयर 25 फरवरी 2021 को 359.45 रुपये पर था। यह भारी उछाल के साथ 24 फरवरी 2023 को 860.45 रुपये पर आ गया। इस तरह इसने दो साल की होल्डिंग अवधि में 139% से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी S&P BSE स्मॉल-कैप इंडेक्स का एक हिस्सा है। पिछले दो सालों में इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयरों में दो साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश आज 2.39 लाख रुपये हो गया है।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध राजस्व सालाना 48% घटकर 809.1 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, अधिक खर्चों के कारण मुनाफा 11.7% सालाना घटकर 26.94 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी वर्तमान में 54.7x के इंडस्ट्री पीई के मुकाबले 18.3x के टीटीएम पीई पर कारोबार कर रही है। कंपनी ने FY22 में 34.12% और 27.48% का ROCE व ROE हासिल किया है। यह ग्रुप ए के शेयरों का हिस्सा है और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,439.02 करोड़ रुपये है।
ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड की स्थापना 1992 में हुआ था। यह मुख्य रूप से भारत निर्मित भारतीय शराब (IMIL), भारत निर्मित विदेशी शराब (IMF), बल्क अल्कोहल हैंड सैनिटाइजर और फ्रैंचाइज बॉटलिंग के निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है। आज कंपनी का शेयर 865.60 रुपये पर खुला। यह कारोबार के दौरान 842.30 रुपये के निम्न स्तर तक गया। बीएसई पर स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्च और निम्न स्तर क्रमशः 1640 रुपये और 700 रुपये है।
Post Views: 80