भाेपाल-नागपुर फोरलेन पर औबेदुल्लागंज के पास रातापानी वन क्षेत्र में अभी सिंगल रोड है। फॉरेस्ट से क्लीयरेंस मिलने के बाद अब रातापानी अभयारण्य क्षेत्र में 12.380 किमी की सड़क 397.57 कराेड़ से फोरलेन बन रही है। वनक्षेत्र के 12 में से 7 किमी में नॉइज बैरियर बनेंगे।
7 साउंड प्रूफ एनिमल अंडरपास और दाे सामान्य अंडरपास बनाए जा रहे हैं ताकि वाहनों के निकलने के दौरान वन्यप्राणियों को कोई बाधा न हो। हर अंडरपास के लिए 5 मीटर से अधिक के पिलर खड़े किए जा रहे हैं। इनमें 12.50 मीटर चौड़े अंडरपास हर टू-लेन पर रहेंगे।
1443 मीटर लंबी रहेगी रिटर्निंग वाॅल
रातापानी के 7 किमी क्षेत्र में वन्यजीवाें के लिए नॉइज बैरियर लगाए जाएंगे। राेड के दाेनाें ओर 4,646 मीटर लंबे ड्रेनेज बनेंगे। 3.47 किमी में सर्विस राेड बनेगी। रिटर्निंग वाॅल 1443 मीटर लंबी हाेगी।