नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक एलआईसी (LIC) ने मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है। भारतीय जीवन बीमा नियम यानी एलआईसी (LIC) ने एम जगन्नाथ को अपना नया मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है। एम जगन्नाथ (M Jagannath) ने 13 मार्च 2023 से अपना पदभार संभाल लिया है। बता दें कि एम जगन्नाथ साल 1988 में एलआईसी से जुड़े थे। एम जगन्नाथ (M Jagannath) ने एलआईसी के अलग-अलग विभागों में काम किया और टीमों को सफलतापूर्वक लीड किया। कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एम जगन्नाथ ने जोनल मैनेजर के तौर पर काम किया है। क्या आप जानते हैं एम जगन्नाथ कौन हैं? एम जगन्नाथ की नेटवर्थ (M Jagannath Net Worth) कितनी है। आइए आपको बताते हैं।
इधर एलआईसी के शेयर में आज गिरावट देखने को मिली है। एलआईसी के शेयर सुबह 585.05 रुपये के स्तर पर खुले थे। इसके बाद से इसमें गिरावट देखी गई। शेयर ने 575 रुपये का लो और 587.45 रुपये का हाई लेवल भी छुआ। दोपहर तीन बजे के करीब यह शेयर 580 रुपये के स्तर पर चल रहा था। पिछले पांच दिन से एलआईसी के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।