नई दिल्ली: बैंक एफडी कराने वालों के लिए खुशखबरी है। आरबीआई (RBI) की ओर से रेपो रेट में इजाफा करने के बाद बैंकों ने भी ब्याज दरें बढ़ानी शुरू कर दी हैं। लोन पर इंट्रस्ट रेट बढ़ाने के साथ बैंक जमा पर भी ब्याज दरें बढ़ाने लगे हैं। अब इसी क्रम में जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) भी फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी 5वीं वर्षगांठ पर ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम निकाली है। इसमें ग्राहकों के पास 31 मार्च 2023 तक का ही मौका है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को 8.85% और आम ग्राहकों को 8.15 फीसदी का सालाना ब्याज दे रहा है। बैंक 8.85 फीसदी और 8.15 प्रतिशत का ब्याज 500 दिनों की एफडी पर दे रहा है।
हाल ही में एसबीआई, कोटक बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यस बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक आदि ने भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं। आरबीआई के रेपो रेट्स बढ़ाने के बाद से बैंक लगातार एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा रहे हैं। बता दें कि आरबीआई ने 8 फरवरी 2023 को मौद्रिक समीक्षा बैठक के बाद रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद रेपो रेट 6.50 फीसदी पर पहुंच गई है। इसके पहले आरबीआई ने साल 2022 में पांच मॉनिटरी पॉलिसी की बैठकों में 2.25 फीसदी रेपो रेट बढ़ाई हैं। आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद सरकारी-निजी बैंक से लेकर हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां सभी ने होम लोन की ब्याज दरों को बढ़ाया था।
बता दें कि जना स्मॉल फाइनेंस बैंक एक छोटा वित्त बैंक है, जिसने 28 मार्च, 2018 को परिचालन शुरू किया था। इसका मुख्यालय बेंगलुरु शहर में है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 22 के तहत बैंक को लाइसेंस जारी किया गया है।
Post Views: 38