पिछले एक साल में पिरामल इंटर प्राइजेज (Piramal Enterprises), वेल्स्पन इंडिया और Zensar Technologies जैसे स्टॉक्स के भाव आधे से अधिक गिर चुके हैं। पिरामल करीब 70 फीसद तक टूट चुका है। जेनसर 55 फीसद से अधिक का गोता लगा चुका है तो वेल्स्पन 52 फिसद से कम रेट पर आ गया है।
एक साल पहले एनएसई पर पिरामल इंटरप्राइजेज के शेयरों का भाव 2943.30 रुपये पर था, जो सोमवार तक घटकर 822.82 रुपये पर आ गया। वहीं जेनसर जहां 539 रुपये का था, वह अब घटकर 227.15 रुपये पर है। इसी तरह वेल्स्पन अब 170.70 रुपये प्रति शेयर से लुढ़क कर 78.25 रुपये पर आ गया है।
अगर इन तीनों स्टॉक की शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो पिरामल पिछले 5 साल में 70.34 फीसद का नुकसान करा चुका है। तीन महीने में यह 51.87 फीसद टूट चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 2943.30 रुपये और लो 817 रुपये है। एक्सपर्ट इसमें अब स्ट्रांग खरीदारी का मौका देख रहे हैं। कुल सात में से सात एक्सपर्ट ने इस स्टॉक को तुरंत खरीदने की सलाह दी है।
वहीं, वेल्स्पन की बात करें तो यह स्टॉक पिछले 3 महीने में 11.87 फीसद और एक महीने में 2 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। एक हफ्ते में यह 7.34 फीसद उछला है। इसका 52 हफ्ते का हाई 170.70 और लो 62.20 रुपये है। इसको लेकर पांच में 2 एक्सपर्ट खरीदने, 2 होल्ड रखने और एक बेचने की सलाह दे रहा है।
पिछले 5 साल में 54 फीसद तक का रिटर्न देने वाले जेनसर की हालत एक साल से खस्ता है। एक साल में यह 55.29 फीसद टूट चुका है। जबकि, पिछले 3 महीने में 15.78 फीसद गिर चुका है। अगर पिछले एक हफ्ते की बात करें तो इस शेयर में थोड़ी उछाल देखने को मिली और यह 8 फीसद से अधिक चढ़ा। इसका 52 हफ्ते का हाई 581.70 रुपये और लो 63.80 रुपये है। इसको लेकर 11 में 6 एक्सपर्ट ने खरीदने 4 ने होल्ड रखने की सलाह दी है। जबकि, एक ने तुरंत बेचने की बात कही है।