प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल जाएंगे। वह एक चर्च में पादरियों से मुलाकात करेंगे। हाल के दिनों में पीएम मोदी ने अल्पसंख्यकों से संवाद बढ़ाया है। आज प्रस्तावित मुलाकात भी उस दिशा में एक और कदम है। उधर, विपक्षी एकता के लिहाज से भी सोमवार का दिन अहम है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कोलकाता जाने का कार्यक्रम है। वह तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। नीतीश के बाद में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने का भी कार्यक्रम है। नीतीश ने पिछले दिनों दिल्ली में कांग्रेस के राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी। वहीं, तेलंगाना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि सत्ता में आए तो राज्य में मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे। पड़ोसी कर्नाटक में बीजेपी ऐसा कर चुकी है। एक बुरी खबर आई है एमपी के कूनो नैशनल पार्क से। वहां साउथ अफ्रीका से लाए गए एक चीता की मौत हो गई है।
कूनो में ‘उदय’ नाम के चीता की मौत क्यों हुई? क्या नीतीश की ममता और अखिलेश से मुलाकात कोई गुल खिलाएगी? पीएम मोदी आज पादरियों से मिलकर क्या संदेश देंगे? तेलंगाना में मुस्लिम आरक्षण का विवाद क्या है? केदारनाथ में हेलिकॉप्टर हादसे में उत्तराखंड सरकार के अधिकारी की मौत कैसे हुई? आज के 5 अहम सवाल और उनके जवाब जानिए
कूनो में एक और चीता की मौत क्यों?
- मध्य प्रदेश के कूनो नैशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक और चीता की रविवार को मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, ‘उदय’ नाम के चीते की उम्र छह साल थी। कूनो में महीने भर के भीतर दूसरे चीते की मौत हुई है। 27 मार्च को नामीबिया से लाई गई ‘साशा’ की मौत हो गई थी।
- फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अनुसार, उदय की हालत शनिवार तक ठीक थी। रविवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। सोमवार को उदय का पोस्टमार्टम किया जाएगा। साशा को किडनी की परेशानी थी मगर उदय की मौत से अधिकारी हैरान हैं। रविवार सुबह उदय थोड़ा सुस्त लगा, वह अपना सिर झुकाकर चल रहा था।
- उदय को ट्रांक्विलाइज कर क्वारंटीन किया गया। उसे दवाएं और सलाइन दिया ही जा रहा था कि उसने दम तोड़ दिया। जबलपुर और भोपाल से एक्सपर्ट कूनो पहुंच रहे हैं, वे उदय की मौत की वजह का पता लगाएंगे। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि चीता शायद भारत की जलवायु के साथ तालमेल नहीं बिठा पाया हो।
- भारत सरकार ने साउथ अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों को इस साल 18 फरवरी को कूनो नैशनल पार्क में छोड़ा था।
-