नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। चोट इतनी गंभीर निकली की वह आईपीएल 2023 से ही बाहर हो गए। इतना ही नहीं बल्कि राहुल अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का भी हिस्सा नहीं रहे। राहुल को फील्डिंग के दौरान थाई में इंजरी हुई है, जिसके चलते वह अब कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर नजर आएंगे। वहीं लखनऊ ने अब केएल राहुल के रिप्लेसमेंट की भी घोषणा की है। तिहरा शतक लगाने वाला धाकड़ बल्लेबाज उनकी जगह अब सुपर जायंट्स में लेगा।
31 वर्षीय करुण नायर ने आईपीएल में अब तक कुल 76 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.75 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1496 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक देखने को मिले हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर आईपीएल में 83 रन रहा है। वह अब आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ एक नया सफर शुरू करने जा रहे हैं। नायर एक धाकड़ बल्लेबाज हैं जो मिडिल ऑर्डर में तेज गति से रन बना सकते हैं। वह बड़े-बड़े हिट्स लगाने के साथ-साथ स्ट्राइक भी बखूबी रोटेट कर सकते हैं। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि लखनऊ के साथ नायर का यह नया सफर कैसा रहेगा।