क्रूज ड्रग्स केस शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम आने और उनकी गिरफ्तारी से गजब सनसनी मची थी। अब दो साल बाद यह केस फिर से सुर्खियों में हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के तत्कालीन जोनल हेड समीर वानखेड़े इस पूरे मामले में अब खुद सवालों के घेरे में हैं। वर्तमान में आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। दिलचस्प है कि इसमें शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी का पुराना बयान समीर वानखेड़े के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनकर उभरा है। पूजा का यह बयान बीते साल 16 जून को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विजिलेंस रिपोर्ट का हिस्सा था। इसी के आधार पर CBI ने समीर वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ 2021 कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी शामिल हैं।
पूजा ददलानी ने पुलिस के समन को किया था नरअंदाज
इससे पहले 3 अक्टूबर 2021 के इस मामले में मुख्य कड़ी पूजा ददलानी ने बयान दर्ज करने के लिए मुंबई पुलिस के कम से कम तीन समन को नजरअंदाज कर दिया था। तब इस Sameer Wankhede के खिलाफ पुलिस की जांच को बंद करना पड़ा था।
विजिलेंस की टीम को पूजा ने दिया बयान
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट में जांच में शामिल एक प्रमुख अधिकारी के हवाले से कहा गया है, ‘विजिलेंस टीम ने पिछले साल की पहली छमाही में पूजा ददलानी से संपर्क किया था, जिसके बाद जबरन वसूली के आरोपों के संबंध में उनका बयान दर्ज किया गया। उनके अलावा, हमने केपी गोसावी, सनविले डिसूजा और प्रभाकर सेल (गवाहों) के बयान भी दर्ज किए।’
शाहरुख से हुई थी पैसे ऐंठने की कोशिश
जब इस अधिकारी से यह पूछा गया कि पूजा ददलानी ने अपने बयान में क्या कहा, तो उन्होंने बताने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि सभी बयानों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया कि शाहरुख खान से पैसे ऐंठने की कोशिश की गई थी और फिर सीबीआई से इस मामले की जांच करने को कहा गया।
सीबीआई पूजा ददलानी से कर सकती है पूछताछ
पिछले हफ्ते सीबीआई ने कथित जबरन वसूली की कोशिश के लिए समीर वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की थी। रिपोर्ट में उसी सूत्र के हवाले से कहा गया है, ‘संभव है कि एफआईआर की जांच कर रही सीबीआई टीम पूजा ददलानी का बयान फिर से दर्ज करेगी और हमें उम्मीद है कि वह उनके साथ भी सहयोग करेंगी।’
प्रभाकर सेल ने भी कही थी 25 करोड़ की डील वाली बात
सूत्र ने वेबसाइट को बताया कि उनकी जांच मामले में सभी लोगों के विस्तृत बयानों के अलावा, मुंबई पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी फुटेज पर भी आधारित थे। इनके आधार पर भी घटनाओं के टाइमलाइन को कंफर्म किया जा सकता है। इनमें से गवाह प्रभाकर सेल की अप्रैल 2022 में मौत हो गई है। प्रभाकर सेल आखिरी समय तक अपने बयान पर कायम रहे कि क्रूज पर छापे की रात उन्होंने गोसावी को फोन पर डिसूजा से बात करते हुए सुना था कि शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये मांगने की बात हो रही है। और यह भी कि यह डील 18 करोड़ रुपये में तय फाइनल हुई थी।
सेल ने नकदी के बैग मिलने की बात स्वीकार की थी
प्रभाकर सेल ने अपने बयान में आगे दावा किया था कि गोसावी ने डिसूजा को बताया कि 18 करोड़ रुपये में से 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े के लिए थे। प्रभाकर सेल और गोसावी कथित तौर पर डिसूजा, पूजा ददलानी और उनके पति से उसी रात लोअर परेल में मिले थे, जहां कथित तौर पर नकदी के साथ एक बैग उन्हें सौंप दिया गया था।
समीर वानखेड़े ने लीड की थी क्रूज पर छापेमारी
साल 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े तब एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर थे। 2 अक्टूबर 2021 की रात को मुंबई तट पर क्रूज शिप पर छापा मारने के लिए उन्होंने अधिकारियों की टीम को लीड किया था। एनसीबी ने क्रूज से ड्रग्स और नकदी जब्त करने का दावा किया था। मामले में आर्यन खान सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
26 दिन जेल में रहने के बाद रिहा हुए थे आर्यन खान
आर्यन खान इस मामले में 26 दिन जेल में रहे थे। बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था। आखिरकार, मामले की जांच करने वाली एनसीबी की एक अन्य टीम ने सबूतों की कमी का हवाला देते हुए चार्जशीट से आर्यन खान का नाम हटा दिया। हालांकि, मामले में आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट अभी भी आरोपी हैं। अरबाज ही आर्यन को लेकर क्रूज पर गए थे।